1/09/2019

वाराणसी: हत्या के मामले में फरार पूर्व सांसद व लिकर किंग जवाहर जायसवाल और बेटे के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी

सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: चंदौली के पूर्व सांसद और पूर्वांचल के लिकर किंग के नाम से मशहूर जवाहर जायसवाल और उनका बेटा गौरव जायसवाल हत्या के मामले में फरार चल रहे हैं। ऐसे में उनके विदेश भागने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने इन दोनों के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर (LOC) नोटिस जारी कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने पासपोर्ट और इमिग्रेशन विभाग को इसकी सूचना दे दी है। वहीं पुलिस ने बाप-बेटे के खिलाफ अदालत से रेड कार्नर नोटिस जारी कराने की प्रक्रिया में जुट गई है।

अर्दली बाज़ार निवासी बैंक कर्मी महेश जायसवाल की 23 अप्रैल 2012 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। महेश के भाई संत प्रसाद की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद लालपुर निवासी जवाहर जायसवाल और उनके बेटे गौरव का नाम विवेचना में शामिल किया गया था। तभी से पूर्व सपा सांसद जवाहर जायसवाल और सांसद पुत्र फरार चल रहे हैं। इसी मामले में चार दिसंबर 2018 को बाप-बेटे के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था।

ऐसे में उनके विदेश भागने की आशंकाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। इसको देखते हुए पुलिस ने इन दोनों के लिये लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया है, जिसके बाद ये विदेश नहीं जा पाएँगे। गौरतलब है कि हाल ही में पुलिस ने दोनों बाप-बेटे पर 25-25 हज़ार का इनाम भी घोषित किया था।

वहीं इस समबन्ध में एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि हत्यारोपी जवाहर जायसवाल और गौरव के खिलाफ लुक ऑउट कॉर्नर नोटिस जारी करने के साथ ही उनके असलहों का लाइसेंस निरस्त कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लाइसेंस निरस्त करने संबंधी पुलिस की रिपोर्ट जल्द ही डीएम को भेज दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment