सरफ़राज़ अहमद
**************
बालू व्यवसायी आसिफ अंसारी की हत्या के बाद से चल रहा था फरार, अवैध शस्त्र बेचने का करता था धंधा
वाराणसी. क्राइम ब्रांच की ताबड़तोड़ बैटिंग जारी है। शुक्रवार को क्राइम ब्रांच ने वर्ष 2017 में हुए आसिफ अंसारी उर्फ पिकू चर्चित हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया शूटर को पकडऩे में सफलता पायी है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने पकड़े गये अपराधी की जानकारी मीडिया के संग साझा की।
एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि आसिफ अंसारी उर्फ बाबू हत्याकांड में शामिल एक बदमाश फुलवरिया रेलवे क्रासिंग के पास आने वाला है। क्राइम ब्रांच प्रभारी ने कैंट पुलिस के साथ मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर घेराबंदी की। इसी बीच रेलवे क्रासिंग के पास अभियुक्त आता हुआ दिखायी दिया। क्राइम ब्रांच व कैंट पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए अभियुक्त को पकड़ लिया। अभियुक्त की जब तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक पिस्टल, कारतूस व मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम इमरान उर्फ बाबू जान निवासी चौक बताया है। आरोपी ने पुलिस के सामने कई घटनाओं का सनसनीखेज खुलासा भी किया है।
अवैध शस्त्र सप्लाई के साथ करता था भाड़े पर हत्या..
इमरान ने बताया कि वह कल्लू शर्मा व वीरू तिवारी के साथ मिल कर बिहार से अवैध शस्त्र लाता था और चर्चित अधिवक्ता अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस के साथ मिल कर भाड़े पर हत्या भी करते थे। मुंगेर जिले के रंजेश व चंदन यादव से 13 हजार रुपये में असलहा खरीद कर लाते थे और बनारस व आस-पास के जिलों में 25 से 30 हजार रुपये में बेच देते थे। वर्ष 2017 में अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस के आवास पर बालू व्यवसायी आसिफ अंसारी उर्फ पिंकू की हत्या में भी शामिल थे। पिंकू की हत्या बेचे गये असलहे के पैसे के लेने-देन के विवाद में हुई थी। इमरान ने बताया कि प्रिंस का जमीन को लेकर भोली यादव से विवाद था जिसकी हत्या करने के लिए हम लोग गये थे लेकिन क्राइम ब्रांच से मुठभेड़ के बाद कल्लू शर्मा व वीरू तिवारी पकड़े गये थे उस समय सादिक, अभिषेक, इमरान व जावेद भागने में सफल हुए थे। बाद में क्राइम ब्रांच ने 15-15 के इनामी बदमाश सादिक व जावेद को पकड़ लिया था और बालू व्यवसायी हत्याकांड में अभिषेक सिंह उर्फप्रिंस भी जेल जा चुका था गैंग में सिर्फ इमरान बचा था जिसे भी क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया। पत्रकार वार्ता में एसपी क्राइम ज्ञानेन्द्र प्रसाद भी उपस्थित थे। इनामिया शूटर को पकडऩे में क्राइम ब्रांच प्रभारी के अतिरिक्त एसआई प्रदीप यादव, सुमंत सिंह, पुनदेव सिंह, सुरेन्द्र मौर्या, कुलदीप सिंह, रामबाबू आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment