सरफ़राज़ अहमद
*************वाराणसी। ठंड बढ़ने के साथ ही जिले में चोरों का डंका बजने लगा है। सिगरा और चोलापुर थाने की पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए योजना बना ही रही थी कि लंका पुलिस को भी चोर झटका दे गए। चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर ₹43 हजार नकद सहित चांदी का झूला, भगवान कृष्ण (जो हजारों रुपए मूल्य के थे), डेढ़ लाख के जेवरात पार कर दिया। पता चलने पर पुलिस पहुंची। मामले की छानबीन की जा रही है।
आजमगढ़ के मूल निवासी गुलाब चंद्र पांडेय ने वर्ष 2007 में हरिओम नगर कालोनी (लंका) में अपना मकान बनवाया। बीते 12 दिसंबर को परिवार के साथ वह कोलकाता चले गए। इस बीच मौका पाकर चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर ₹43 हजार नगद सहित अन्य सामान पार कर दिया। शुक्रवार को घर पहुंचने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। घटना से पुलिस को अवगत कराया गया। देर से पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कालोनी वालों का कहना है कि पुलिस रात में यहां गश्त नहीं करती।
14 दिन के अंदर कई चोरी
याद दिलाते चलें कि दो सप्ताह के अंदर सिगरा थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ कई चोरियां हुईं। इसी तरह चोरों ने 48 घंटे के अंदर चोलापुर थाना क्षेत्र में 3 जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस के दांत खट्टे कर दिए हैं।
बाइक कर रहा था पार, लोगों ने पीटकर किया बेकार
दूसरी तरफ सिगरा थाने से कुछ दूरी पर शुक्रवार को मकान के बाहर खड़ी बाइक को साथ ले जाने की कोशिश कर रहे चोर को लोगों ने पकड़ कर पीठ पूजा करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। अगर बाइक चोरी हो जाती तो एक बार फिर सिगरा पुलिस की उलझन बढ़ती। पकड़े गए चोर से पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment