1/10/2019

वाराणसी: बाबा दरबार में CM Maharashtra ने नवाया शीश, मंदिर विकास के काम की सराहना के बाद बोले भाग्यशाली हूं


सरफ़राज़ अहमद
**************

वाराणसी। विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर योजना को बढ़ावा देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व का वो देवालय जहां लाखों-लाखों भक्त दर्शन की चाह रखते हैं, वहां परिवर्तन हो रहा है, उसकी मैं सराहना करता हूं। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की सराहना की।

गुरुवार की दोपहर सीएम महाराष्ट्र बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचे। सड़क मार्ग से काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। बाबा श्री काशी विश्वनाथ का उन्होंने विधि-विधान से षोडशोपचार पूजन किया। मंदिर विकास कार्यों का जायजा लिए।

सीईओ से जाना विकास कार्य

मंदिर मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह ने सीएम महाराष्ट्र को मंदिर विकास कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने कार्य स्थल का निरीक्षण कराया। इसके बाद मंदिर सीईओ के साथ मुख्यमंत्री फडणवीस मंदिर कार्यालय भी गए। मंदिर प्रशासन की तरफ मुख्यकार्यपालक ने उन्हें अंगवस्त्रम, रुद्राक्ष की माला व प्रसाद भेंट किया। कुछ देर तक वार्ता किया।

मंदिर विकास कार्यों की सराहना

मंदिर से बाहर निकलते वक्त चीफ मिनिस्टर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएम बनने के बाद पहली बार काशी आया हूं। बाबा विश्वनाथ का दर्शन करके काफी प्रशन्न हूं। मंदिर विकास परिवर्तन कार्यों को जाना व समझा। बोले बाबा दरबार में आ कर काफी खुश हूं।

पीएम मोदी का जताया आभार

उन्होंने कहा काशी विश्वनाथ देवालय में परिवर्तन कार्य हो रहा है। इसके लिए मैं सीएम योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से आभार प्रकट करता हूं। पीएम के नेतृत्व में काशी में काफी विकास हुआ है।

गीत रामायण कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे काशी

इस दौरान उनके साथ यूपी के राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी भी थे। महाराष्ट्र क् मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस काशी में हो रहे गीत रामायण कार्यक्रम में सम्मलित होने आए हैं। इसी कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी सरीख होंगे।

बाबा दरबार में दर्शन करने के बाद महाराष्ट्र मुख्यमंत्री संकट मोचन दरबार के दर्शन करने के बाद अस्सी से राजघाट तक नौका विहार करेंगे और फिर कार्यक्रम में सम्मलित होंगे।

No comments:

Post a Comment