सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: 15वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में अब सिर्फ 10 दिन शेष हैं। अपनी जड़ों से जुड़ने सात समुन्दर पार से आ रहे प्रवासी मेहमानों की आवभगत में भारत कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। ऐसे में विदेश मंत्रालय और स्थानीय प्रशासन की माने तो दुनिया भर से अपने पूर्वजों की धरती पर आ रहे प्रवासियों के स्वागत के लिए भाजपा शासित 9 राज्यों के मुख्यमंत्री वाराणसी पहुंचेंगे। इसके अलवा देश के उच्च अधिकारी भी इस आयोजन में अपनी सेवाएं देंगे।
सम्मलेन के समापन के दिन 23 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रवासी भारतीय सम्मान एवार्ड देंगे। इसके अलावा वो समरोह को सम्बोधित भी करेंगे। राष्ट्रपति के साथ इस दिन दोपहर में आयोजित भोज के मेज़बान राज्यपाल राम नाईक होंगे। उनके साथ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
इन राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल..
कमिश्नर दीपक अग्रवाल के मुताबिक़ हाल ही में एक बैठक संपन्न हुई है , जिसमे प्रवासी भारतीय सम्मलेन के एस्टीमेट बजट पर सहमती दी गई है। इस बैठक में बताया गया कि उत्तर प्रदेश के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारी सम्मेलन में भागीदारी करेंगे। इसके साथ ही 10 जनवरी को विदेश मंत्रालय और शासन की टीम वाराणसी आएगी और 15 जनवरी से यह टीम तैयारियों की निगरानी के लिए कैंप करेगी।
प्रवासी मेहमान करेंगे बाबा विश्वनाथ का दर्शन..
वाराणसी आने वाले सभी मुख्यमंत्रियों के प्रवास की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अलवा इस बैठक में यह भी तय किया गया है कि प्रवासी मेहमानों को काशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ और गंगा आरती का दर्शन करवाया जाएगा। अन्य जगहों पर जाने वाले मेहमानों को सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि विदेश मंत्रालय की ओर से गठित छह सदस्यीय टीम प्रवासी सम्मेलन की तैयारियों की निगरानी करेगी। बैठक में तय बिंदुओं पर काम शुरू कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment