वाराणसी का कबड्डी ग्रोउण्ड है जहाँ हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का नारा है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वही पर और उन्ही के संसदीय क्षेत्र में इन बच्चियो के खेलने के लिए जगह नही है रिंग रोड के बगल में दनदन बाबा की कुटिया के पास के पास सड़क से करीब 15 से 20 फिट गड्ढे में जगह नही मिलने के कारण इन बच्चियों ने खेल ग्रोउण्ड बना कर खेलना शुरू कर दिया है । इन महिला कबड्डी खिलड़ियों में कितनी स्टेट और कुछ तो नेशनल खिलाड़ी है और सबसे खुशी की बात ये है की इन बच्चियों में से 6 बच्चियां खेलो इण्डिया में सलेक्ट हो गयी है फिर भी इनके खेलने के लिए कोई भी खेल ग्रोउण्ड नही है जबकि सिंहपुर ग्राम सभा मे ग्राम समाज की काफी जमीन पड़ी हुई है जिसपर आसपास के दबंगो द्वारा कब्जा किया हुआ है इस ओर शासन का कोई भी ध्यान नही है जबकि खेल के लिए हमारे प्रधानमंत्री जी का काफी ध्यान और सहयोग है
1/09/2019
ये सिंहपुर सारनाथ
वाराणसी का कबड्डी ग्रोउण्ड है जहाँ हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का नारा है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वही पर और उन्ही के संसदीय क्षेत्र में इन बच्चियो के खेलने के लिए जगह नही है रिंग रोड के बगल में दनदन बाबा की कुटिया के पास के पास सड़क से करीब 15 से 20 फिट गड्ढे में जगह नही मिलने के कारण इन बच्चियों ने खेल ग्रोउण्ड बना कर खेलना शुरू कर दिया है । इन महिला कबड्डी खिलड़ियों में कितनी स्टेट और कुछ तो नेशनल खिलाड़ी है और सबसे खुशी की बात ये है की इन बच्चियों में से 6 बच्चियां खेलो इण्डिया में सलेक्ट हो गयी है फिर भी इनके खेलने के लिए कोई भी खेल ग्रोउण्ड नही है जबकि सिंहपुर ग्राम सभा मे ग्राम समाज की काफी जमीन पड़ी हुई है जिसपर आसपास के दबंगो द्वारा कब्जा किया हुआ है इस ओर शासन का कोई भी ध्यान नही है जबकि खेल के लिए हमारे प्रधानमंत्री जी का काफी ध्यान और सहयोग है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment