1/09/2019

वाराणसी: प्रेमप्रमंच को लेकर चाहमामा क्षेत्र में चला दो पक्षो में लाठी-डंडे, कल होनी थी शादी, टूटी शादी



वाराणसी: थाना चौक के चाहमामा क्षेत्र में दो पक्षो में मंगलवार को कहासुनी के बाद लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई। मारपीट की वजह प्रेमप्रमंच बताया गया है। प्रकरण को लेकर दरक्षा परवीन और मेहरुन्निशा ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों पक्षो का घर में घुसकर महिलाओँ को लाठी-डंडे से मारपीट करने का आरोप है।

No comments:

Post a Comment