सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी/लखनऊ। डीजी ओपी सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही प्रदेश भर में कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। डीजी ओपी सिंह ने सभी पुलिस अफसरों को गणतंत्र दिवस 2019 के परिपेक्ष्य में भेजे गये सुरक्षा सम्बन्धी दिशानिर्देशों में कहा है कि चेक पोस्टों को विशेष रूप से सर्तक एवं सक्रिय किया जाय। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष रूप सुरक्षा प्रबन्ध किये जायें तथा सुरक्षा कर्मियों को विधिवत ब्रीफ करने के बाद ड्यूटी पर लगाया जाय।
महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा योजना के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।कहा है कि प्रशिक्षित वाचर्स की सेवाओं का भी उपयोग किया जाये तथा स्थायी चेक पोस्टों के अतिरिक्त अस्थायी चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की आकस्मिक चेकिंग करायी जाये व संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन पर सतर्क दृष्टि रखी जाय। मानव रहित वायुयान, ग्लाइडर, ड्रोन आदि की उड़ानों पर सतर्क दृष्टि रखी जाय। इसके अतिरिक्त साइबर कैफों पर सतर्क दृष्टि रखी जाय तथा उनके दुरूपयोग को रोकने पर समुचित कदम उठाये जाय। गेस्ट हाउस, होटल, धर्मशालाओं, सरायों की चेकिंग व्यवस्था की जाय। नये किरायेदारों के सत्यापन की कार्रवाई अवश्य करा ली जाये तथा केमिकल्स की दुकानों के सत्यापन एवं चेकिंग की व्यवस्था करायी जाय। ट्रेनों की विधिवत चेकिंग सुनिश्चित की जाय।
प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित होंगे 279 अधिकारी व कर्मचारी
दूसरी तरफ प्रसंशा चिन्ह पाने वाले अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की सूची डीजीपी मुख्यालय ने जारी कर दी है। इसमें 279 पुलिस अफसरों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जायेगा। इसमें दो अफ़सरो को प्लेटिनम व चौतीस को गोल्ड तथा 243 को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जायेगा।
आईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर एडीजी बीपी जोगदंड और आगरा के कप्तान अमित पाठक को प्लेटिनम मेडल दिया जायेगा। इसके अलावा एआईजी एसटीएफ अमिताभ यश, आईपीएस अफसर अनन्त देव सहित चौतीस लोगों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा। प्रदेश के 243 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सिल्वर मेडल दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment