सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: पिछले 6 दिनों से बीएचयू के लंका गेट पर एम्स की मांग को लेकर अनशन कर रहे डॉ ओमशंकर के समर्थन में कांग्रेस भी आ गई है। शुक्रवार को अनशन स्थल पर पूर्व विधायक अजय राय और जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा और अपना समर्थन दिया। इस दौरान अजय राय ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर से डॉ ओमशंकर की बात करवाई। राजबब्बर ने डॉ ओमशंकर को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर अजय राय ने कहा की आज काशी में जहां करीब करीब पूरे यूपी,बिहार के मरीज बीएचयू आते है इलाज को और आज काशी ठगा सा महसूस कर रहा है लगातार 4 वर्षो से अपनी मांग को लेकर प्रयासरत डॉ ओमशंकर जी लगातार आंदोलन कर रहे है, लेकिन गूँगी बहरी सरकार सुनने को तैयार नही सिर्फ काशी में लोगो को बेवकूफ बनाकर झूठी मार्केटिंग प्रचार प्रसार जारी है। मूल समस्याओं पर कोई विचार नही हो रहा हम कांग्रेस जन नैतिक रूप से डॉ ओमशंकर जी को समर्थन देने के लिए यहां आए हैं।
समर्थन के लिए पहुंचे कांग्रेस के प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व विधायक अजय राय,जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा,राघवेंद्र चौबे,चंचल शर्मा,ओमशंकर शुक्ला, धीरज शुक्ला,रंजीत तिवारी,रामभरत ओझा,विकास सिंह,संजय सिंह डॉक्टर,धीरज सोनकर,माधव उपाध्याय,धनंजय त्रिपाठी,विवेक टण्डन,अमित तिवारी,धीरू सिंह,सत्यम मिश्रा, रजनीश पाण्डेय,प्रिंस शुक्ला, नवीन सिंह,वीरू कुमार चौबे,आदि कांग्रेसजनों ने समर्थन दिया।
No comments:
Post a Comment