1/25/2019

वाराणसी: Readthis : रोक-टोक करने से पहले इस खबर को जरूर पढ़ें, पत्नी ने पति का फोड़ा सिर, छोटी सी थी बात...



सरफ़राज़ अहमद
**************


वाराणसी (लोहता)। अगर पत्नी के हर काम में आप में आप टांग अड़ाते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़िए। घूमने से मना करने पर पत्नी ने पति का सिर फोड़ दिया। मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने पत्नी के खिलाफ पति की तहरीर पर केस दर्ज किया है। घायल पति के सिर में टांके लगे हैं।

माजरा कुछ यूं है, घर से बाहर घूमने के लिए निकली पत्नी को पति ने टोका। आगबबूला पत्नी ने लोहे के राड से मार कर पति का सिर फोड दिया। सिर फटने के बाद पति भाग कर थाने पहुंचा। पुलिस ने इलाज कराने के बाद पति की तहरीर पर पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

क्षेत्र के घमहापुर के रहने वाले 45 साल के एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया है कि जब वह काम के सिलसिले से बाहर चला जाता था तो पीछे से पत्नी भी घर के बाहर निकल जाती थी। किसी तरह से इस बात का पता पति को चला। पत्नी से पुछताछ किया और बाहर जाने पर रोक लगा दी। आरोप है कि फिर भी वह नहीं मानी। डांटने- फटकारने पर वह आगबबूला हो गई। पति पर हमला कर दिया। एसओ राकेश सिंह ने बताया कि पति की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment