वाराणसी।भारत विकास परिषद श्रद्धा शाखा द्वारा संपर्क एवं संस्कार सूत्र के अंतर्गत दिनांक 7-8-2025 दिन गुरुवार प्रात 11:00 बजे से चेतगंज थाने पर रक्षाबंधन के कार्यक्रम को आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी को नमन करते हुए अध्यक्ष भैया अनिल भट्टाचार्य जी ने आए हुए सभी शाखा सदस्य और दायित्वधारी का स्वागत एवं उद्बोधन किया। इसके पश्चात पूर्व प्रांतीय महिला संयोजिका विनीता श्रीवास्तव जी ने उद्बोधन देते हुए चेतगंज थाना प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा जी को राखी बांधते हुए रक्षाबंधन कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात सभी भाभियों ने उपस्थित सभी थाना चौकी प्रभारी को रक्षा सूत्र बांधते हुए तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया। अध्यक्ष अनिल भट्टाचार्य जी ने चौकी प्रभारी, लहुराबीर चौकी प्रभारी नाटी इमली एवं अन्य पुलिस कर्मियों को अंग वस्त्र पहनकर उनका स्वागत भी किया। थाना प्रभारी द्वारा रक्षाबंधन का कार्यक्रम उनके लिए पहला ऐसा कार्यक्रम था जिसको उन्होंने अपने उपस्थिति में चेतगंज थाने के प्रांगण में करवाया। उन्होंने यह भी बताया कि आज की पहले उन्होंने इस तरह का कार्यक्रम कहीं देखा भी नहीं था। उपस्थित सभी भाभियों ने प्रत्येक क्षण अत्यंत आनंद लिया। उपस्थित के क्रम में प्रांतीय सचिव विवेक तिवारी जी,सुषमा सिंह जी, संजीव सिंह जी, नीतू यादव जी, अमृता पांडे जी, शशि भूषण दुबे जी, राजीव पांडे जी, पुष्पा दुबे जी, मंजू पांडे जी, श्रद्धा तिवारी जी, महिला शाखा संयोजक महिला सहभागिता दीपमाला सिंह सचिव विनीता सिंह जी इत्यादि सदस्यों की गरिमामय उपस्थित रही। धन्यवाद ज्ञापन राजीव कुमार पांडे जी ने किया और अंत में राष्ट्रगान करा कर अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम का समापन करवाया गया। विशेष आभार रहा सभी कार्यक्रम संयोजक महिलाओं का जिनकी अथक प्रयास से आज का इतना सुंदर और सफल कार्यक्रम हो पाया।
शाखा संयोजक संपर्क सुषमा सिंह जी शाखा संयोजक संस्कार छाया श्रीवास्तव जी शाखा संयोजक महिला सहभागिता दीपमाला सिंह जी नीतू यादव जी, मंजू पांडे जी एवं अन्य।
रक्षाबंधन के शानदार कार्यक्रम के साथ ही चेतगंज थाने के प्रांगण में वृक्षारोपण के भी कार्यक्रम को करवाया गया। वहां उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को 21 तुलसी के पौधे वितरित किए गए।