8/07/2025

भारत विकास परिषद श्रद्धा शाखा द्वारा संपर्क एवं संस्कार सूत्र


वाराणसी।भारत विकास परिषद श्रद्धा शाखा द्वारा संपर्क एवं संस्कार सूत्र के अंतर्गत दिनांक 7-8-2025 दिन गुरुवार प्रात 11:00 बजे से चेतगंज थाने पर रक्षाबंधन के कार्यक्रम को आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी को नमन करते हुए अध्यक्ष भैया अनिल भट्टाचार्य जी ने आए हुए सभी शाखा सदस्य और दायित्वधारी का स्वागत एवं उद्बोधन किया। इसके पश्चात पूर्व प्रांतीय महिला संयोजिका विनीता श्रीवास्तव जी ने उद्बोधन देते हुए चेतगंज थाना प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा जी को राखी बांधते हुए रक्षाबंधन कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात सभी भाभियों ने उपस्थित सभी थाना चौकी प्रभारी को रक्षा सूत्र बांधते हुए तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया। अध्यक्ष अनिल भट्टाचार्य जी ने चौकी  प्रभारी, लहुराबीर  चौकी प्रभारी नाटी इमली एवं अन्य पुलिस कर्मियों को अंग वस्त्र पहनकर उनका स्वागत भी किया। थाना प्रभारी द्वारा रक्षाबंधन का कार्यक्रम उनके लिए पहला ऐसा कार्यक्रम था जिसको उन्होंने अपने उपस्थिति में चेतगंज थाने के प्रांगण में करवाया।  उन्होंने यह भी बताया कि आज की पहले उन्होंने इस तरह का कार्यक्रम कहीं देखा भी नहीं था। उपस्थित सभी भाभियों ने   प्रत्येक क्षण अत्यंत आनंद लिया। उपस्थित के क्रम में प्रांतीय सचिव विवेक तिवारी जी,सुषमा सिंह जी,  संजीव सिंह जी,  नीतू यादव जी,  अमृता पांडे जी,  शशि भूषण दुबे जी, राजीव पांडे जी, पुष्पा दुबे जी, मंजू पांडे जी,  श्रद्धा तिवारी जी, महिला शाखा संयोजक महिला सहभागिता दीपमाला सिंह सचिव विनीता सिंह जी इत्यादि सदस्यों की गरिमामय उपस्थित रही। धन्यवाद ज्ञापन राजीव कुमार पांडे जी ने किया और अंत में राष्ट्रगान करा कर अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम का समापन करवाया गया। विशेष आभार रहा सभी कार्यक्रम संयोजक महिलाओं का जिनकी अथक प्रयास से आज का इतना सुंदर और सफल कार्यक्रम हो पाया।
शाखा संयोजक संपर्क सुषमा सिंह जी शाखा संयोजक संस्कार छाया श्रीवास्तव जी शाखा संयोजक महिला सहभागिता दीपमाला सिंह जी नीतू यादव जी, मंजू पांडे जी एवं अन्य।
रक्षाबंधन के शानदार कार्यक्रम के साथ ही चेतगंज थाने के प्रांगण में वृक्षारोपण के भी कार्यक्रम को करवाया गया। वहां उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को 21 तुलसी के पौधे वितरित किए गए।

8/06/2025

मैदागिन गोलघर सिद्धमाता गली स्थित प्राचीन सिद्धमाता मंदिर में माता

वाराणसी के मैदागिन गोलघर सिद्धमाता गली स्थित प्राचीन सिद्धमाता मंदिर में माता सिद्धिदात्री का हुआ भव्य हरियाली श्रृंगार

प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सावन शुक्ल प्रदोष को गोलघर स्थित नवदुर्गान्तर्गत माँ भगवती सिद्धमाता जी का वार्षिक हरियाली श्रृंगार मंदिर के महंत एवं सेवइत बच्चा लाल मिश्र की देख रेख में संपन्न हुआ 

बेला , गुलाब , अढउल के पुष्पों से से माँ का भव्य श्रृंगार हुआ 

पूरे मंदिर परिसर को अशोक , कामिनी के पत्तों से सजाया गया था 

मान्यता है कि आज के दिन दर्शन पूजन से भक्तों की सारी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है

7/25/2025

_हरियाली तीज पर महिला अधिवक्ताओं ने बिखेरे रंग, रितु पटेल बनीं 'मिस तीज' और रागिनी सिंह 'मिसेज तीज'


वाराणसी। सेंट्रल बार एसोसिएशन के गांधी सभागार में आज महिला अधिवक्ताओं द्वारा हरियाली तीज का भव्य आयोजन किया गया। पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक रंग में डूबे इस कार्यक्रम में लगभग 125 से 130 महिला अधिवक्ताएं उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, सिंगिंग, मिस तीज और मिसेज तीज जैसे विविध आयोजन किए गए, जिनमें महिला अधिवक्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

'मिस तीज' का खिताब रितु पटेल को और 'मिसेज तीज' का खिताब रागिनी सिंह को प्रदान किया गया, जिन्हें विशेष सम्मान के साथ मंच पर सराहा गया।

इस सफल आयोजन की आयोजक अधिवक्ता सुधा सिंह (कोषाध्यक्ष, सीबीए) रहीं, जबकि कार्यक्रम का संचालन यामिनी शर्मा ने प्रभावशाली ढंग से किया।
निर्णायक मंडल में अधिवक्ता कमलेश त्रिपाठी, सुधा सिंह, सुनीता पांडेय, स्मृति रानी जय एवं श्री पाठक शामिल रहे, जिनकी निष्पक्ष भूमिका से प्रतियोगिताएं और भी सफल रहीं।

कार्यक्रम ने न केवल पारंपरिक संस्कृति को सहेजने का कार्य किया, बल्कि महिला अधिवक्ताओं के बीच आपसी सौहार्द और ऊर्जा का भी संचार किया।

7/17/2025

मुख्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित किया

सीएम योगी ने "सोवा रिग्पा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल" तथा केंद्रीय कारागार के पास बने "संगीत पाथवे* का किया स्थलीय निरीक्षण

*डेढ़ किलोमीटर लंबाई में 15 फीट चौड़ी बनाई गई है "संगीत पाथवे"*

*संगीत पाथवे पर बनारस घराने के संगीत लगातार बज रहे हैं, जो यहां पर आने वाले लोगों को एक अलग अनुभूति कराते रहेंगे*

*मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया*

        वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिवसीय दौरे के दौरान गुरुवार को वाराणसी सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास परियोजनाओं एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के पश्चात् सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान परिसर में बने सोवा रिग्पा मेडिकल कालेज का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के लोगों ने मुख्यमंत्री को महात्मा बुद्ध का चित्र स्मृति स्वरूप भेंट किए।
       मुख्यमंत्री ने सलारपुर में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी उपलब्ध कराया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत शिविर में रह रहे लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाए। सफाई एवं चिकित्सा व्यवस्था के साथ ही उनके रहने, खाने-पीने की समुचित व्यवस्था समुचित होनी चाहिए। तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कारागार के पास बने संगीत पाथवे का भी स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने फुलवरिया तिराहा से सेंटर जेल की दीवार के पैरेलर शिवपुर में लगभग डेढ़ किलोमीटर लम्बाई क्षेत्र में 15 फीट चौड़ी बन रहे इस संगीत पाथवे का लगभग 90 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। संगीत पाथवे पर बनारस घराने के संगीत लगातार बज रहे हैं, जो यहां पर आने वाले लोगों को एक अलग अनुभूति कराते रहेंगे।
      इस संगीत पाथवे पर देश-विदेश में मशहूर बनारस घराने बड़े-बड़े संगीतज्ञों के चित्र बने हैं एवं उस पर उनके जीवन चरित्र लिखे गए हैं। इसके अलावा यहां पर शहनाई, तबला, शेखावत आदि जैसे वाद्य यंत्र लगाए गए हैं।           
      मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
       इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, विशाल सिंह 'चंचल', मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल आदि अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

7/08/2025

संपत्ति विवाद में बुजुर्ग समेत दो की हत्या, ईंट- पत्थर से हमला कर दिया वारदात को अंजाम

वाराणसी जिले के कैंट थाना क्षेत्र स्थित प्रतापनगर कॉलोनी में मंगलवार सुबह दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। 78 वर्षीय रिटायर्ड जलकलकर्मी रूप चंद्र भारद्वाज और बेटी शिवकुमारी (50) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शिवकुमारी गाजीपुर जिले के जलालाबाद हरदासपुर की निवासी थीं।

*ये है पूरा मामला*

हत्या का आरोप मृतक के बेटे राजेश भारद्वाज उर्फ राजू और उसकी पत्नी पर लगा है। बताया जा रहा है कि परिवार में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह इसी विवाद को लेकर फिर से कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपी पुत्र ने ईंट और सिल-बट्टे से हमला कर अपने पिता और बहन की जान ले ली।

घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।