9/02/2015

पं. दीनदयाल चिकित्सालय



पं. दीनदयाल चिकित्सालय
वाराणसी का पं. दीनदयाल चिकित्सालय जिसके मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के चैम्बर के सामने एक व्यक्ति बैठकर चिकित्सालय में आने वाले मरीजों और उनके साथ आये तीमारदारों से भीख मांग रहा था। उधर से गुजरने वाले मरीजों उनके तीमारदारों, अस्पताल कर्मियों और चिकित्सक जो भी गुजर रहा था एक बार रुक कर इस तमाशे को देखता और आपस में बात करता कि जब सरकारी चिकित्सालय का ये हाल है तो प्रदेश का क्या होगा

No comments:

Post a Comment