वाराणसी ! दुर्गा पूजा आयोजन समितियां देवी की प्रतिमाएं गंगा की पावन धारामें ही विसर्जित करने पर अड़ी हैं। केंद्रीय पूजा आयोजन समिति ने
प्रशासनपर विसर्जन के मुद्दे पर हिटलरशाही
रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। हालांकिप्रशासन
का दावा है कि शहरी व ग्रामीण अंचलों के नब्बे प्रतिशत आयोजनसमितियों ने गंगा में प्रतिमाओं का विसर्जन न करने पर अपनी सहमति दे
दी है।
No comments:
Post a Comment