वाराणसी !
अरहर दाल में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ सामाजिक संस्थासुबह-ए-बनारस क्लब व आम नागरिकों ने
रविवार को मैदागिन चौराहा पर प्रदर्शनकर केंद्र सरकार को जमकर कोसा। सभा में
क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल नेकहा कि केंद्र की गलत नीतियों का
खामियाजा जनता भुगत रही है। अरहर दाल 200 रुपये किलो बिक रही है। अगर सरकार पांच माह
पहले दाल आयात कर लेती तो आज यहस्थिति नहीं होती।
No comments:
Post a Comment