10/02/2015

पांच अक्टूबर को 'बनारस बंद' का भी आह्वान





पांच अक्टूबर को 'बनारस बंद' का भी आह्वान

वाराणसी ! पांच अक्टूबर को संत व काशीवासी 'अन्याय प्रतिकार यात्रा' निकालने पर प्रतिबद्ध हैं। शुक्रवार को केदार घाट के शंकराचार्य आश्रम में यात्रा के बाबत भावी रणनीति तय की गई। इस दिन 'बनारस बंद' का भी आह्वान किया गया। यात्रा में देशभर के संतों सहित विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक व स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर सहमति बनी।

No comments:

Post a Comment