10/05/2015

सोशल मीडिया से अफवाह फैलाने वालों पर नजर


सोशल मीडिया से अफवाह फैलाने वालों पर नजर


वाराणसी ! दिन का तीसरा पहर, समय - 4.45 बजे। स्थान - गोदौलिया चौराहा। दोपहर 3.45 बजे टाउन हॉल मैदागिन से दशाश्वमेध घाट के लिए साधु-संतों की प्रतिकार यात्रा रवाना। पीछे हजारों की भीड़। कतार का अगला सिरा गोदौलिया तो आखिरी सिरा नीचीबाग तक, पूरा ठसाठस। अभी यात्रा मणिकर्णिका घाट व विश्वनाथ मंदिर क्रासिंग होकर आगे बढ़ ही रही थी कि गोदौलिया चौराहे पर पहले से जमा हजारों की भीड़ के बीच काले रंग का सांड़ आ गय !

No comments:

Post a Comment