वाराणसी। अर्दलीबाजार स्थित महावीर मंदिर के समीप अतिक्रमण हटाने हेतु आज नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा, महाबीर मंदिर से पांडेयपुर होते हुए ताड़ी खाना तक आअभियान चलाया गया। अतिक्रमण दस्ते द्वारा सभी बड़े छोटे पक्के निर्माण को जमींदोज किया गया। विदित हो कि इसके पूर्व जब भी अतिक्रमण दस्ता अवैध रूप से बने अस्थाई निर्माण को तोड़ने पंहुचा तो वहां स्थित एक चिकित्सालय द्वारा हमेशा अड़ंगेबाजी किये जाने से अतिक्रमण तोड़ा नाहींबजा सका था। परन्तु आज एसपी सिटी की अगुआई में टीम ने उक्त अवैध निर्माण को ढहा दिया। इस दौरान पहुँचे अतिक्रमण दस्ते को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि पहले नाली की सफाई हो तभी अतिक्रमण हटाया जाए। जिससे अपर नगर आयुक्त की अगुआई में आये सफाई कर्मचारियों से पहले नाली की सफाई कराई उसके बाद अतिक्रमण दस्ता ने अवैध रूप से बने दर्जनों निर्माण को जमींदोज किया।
अभियान में शामिल अधिकारी में जोनल नगर निगम ,विकास प्राधिकरण,कैण्ट थाना प्रभारी के साथ पुलिस दल,अर्दली बाजार चौकी इंचार्ज, ट्रैफिक tsi आनंद जी ,अभिचल पांडेय,अपर नगर आयुक्त, सयुक्त राजस्व प्रभारी,ACM-4 विणा यादव,PWD जेई,नगर निगम जेई, SP citi भी मौके पर मौजूद है।
अभियान में शामिल अधिकारी में जोनल नगर निगम ,विकास प्राधिकरण,कैण्ट थाना प्रभारी के साथ पुलिस दल,अर्दली बाजार चौकी इंचार्ज, ट्रैफिक tsi आनंद जी ,अभिचल पांडेय,अपर नगर आयुक्त, सयुक्त राजस्व प्रभारी,ACM-4 विणा यादव,PWD जेई,नगर निगम जेई, SP citi भी मौके पर मौजूद है।
No comments:
Post a Comment