6/28/2018

पुलिस औऱ बदमाशों मे हुई मुठभेड़ ,

जौनपुर से रबिंदर दुबे की रिपोर्ट
पुलिस औऱ बदमाशों मे हुई मुठभेड़ , बदमाशों की गोली से एक सिपाही घायल  दो बदमाश भी घायल।

नवागत पुलिस अधीक्षक की बदमाशों के विरूद्ध अभियान की शुरुआत। केराकत कोतवाली थाना अंतर्गत थानागद्दी चौकी क्षेत्र के  बेहड़ा-थानागद्दी रोड पर स्थित देव इन्टरनेशनल कालेज के पास आज  की रात पुलिस और बदमाशो में  हुई आमने सामने मुठभेड़ मेंबदमाशो द्वारा चलाई गयी गोली से एक सिपाही घायल हो गया।
प्राप्त समाचार के  अनुसार जनपद निवासी हिस्ट्रीशीटर गोरखनाथ यादव अपने आधा दर्जन सदस्यों के साथ रतनुपुर ग्राम की तरफ से थानागद्दी की तरफ बड़ी घटना को अन्जाम देने के लिए जा रहा था  कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस क्षेत्र के देव इन्टरनेशनल कालेज के पास  पुलिस चेकिंग के दौरान  तीन बाइक से छह बदमाश आते दिखाई दिए, देखते ही पुलिस ने उनको‌ रोकने का प्रयास किया  लेकिन बदमाश रुकने के बजाय फायरिंग करते  हुए भागने लगे। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो बदमाश सुभाष यादव ग्राम बम्बावन केराकत व प्रदीप राजभर ग्राम गजोधर थाना फूलपुर वाराणसी को धर दबोचा और चार बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर फरार  हो गये।  बदमाशो द्वारा की गयी फायरिंग में सिपाही अनिल कुमार राय  को‌ बाएं हाथ में गोली लगी है। जिनको जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।मुठभेड़ मे केराकत औऱ चन्दवक पुलिस की भूमिका बताई जाती है ।

No comments:

Post a Comment