8/30/2018

लाल बहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक संदिग्ध बैग से अफरा तफरी मच गयी


वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार की सुबह उस समय अफरा तफरी मच गयी, जब एयरपोर्ट लाउंज में एक संदिग्ध बैग होने की सूचना सीआईएसफ के जवानों को मिली। इस सूचना के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने तत्काल स्थानीय पुलिस चौकी को सूचित करते हुए रोबो सोल्जर की मदद से उस बैग को लाउंज से बाहर निकला गया। फिलहाल बैग की जांच में उस बैग के अंदर साडी मिली है। फिलहाल पुलिस ने बैग को अपने कब्ज़े में ले लिया है

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष फूलपुर ने बताया कि एयरपोर्ट लाउंज में एक संदिग्ध पर्स मिलने की सूचना आयी थी। हम वहां पहुंचे तो रोबोट सोल्जर द्वारा एयरपोर्ट एथोरिटी ने उस बैग को बाहर निकालकर उसकी तलाशी करवाई तो उसमे से एक महिला की साड़ी मिली है। वही जब थानाध्यक्ष फूलपुर से इस पूरी घटना के मॉक ड्रिल होने की बाबत पूछा गया तो उन्होंने इस बात से इंकार किया और कहा कि लावारिस बैग था सूचना पर जांच की गयी तो उसमे किसी भी तरह का एक्सप्लोसिव नहीं था।

इस दौरान कुछ एयरपोर्ट अधिकारी इस संदिग्ध बैग की तलाशी के दौरान रोबोट सोल्जर की पूरी कार्रवाई अपने मोबाइल में रिकार्ड करते हुए भी मिले। यदि इसमें कोई एक्सप्लोसिव होता तो अनहोनी को कोई ताल नहीं सकता था।

No comments:

Post a Comment