9/21/2018

वाराणसी में 10 वीं मोहर्रम के यौमे आशूरा पर निकला शिया समुदाय के लोगो का जंजीर मातम जुलूस...


गमे आशूरा पर निकला मातमी जुलूस शिया समुदाय के लोगो ने आशुओं का नजराना पेश करके इमाम हसन हुसैन को किया याद


कर्बला में अपने 72 साथियों की कुर्बानी देकर इस्लाम को फतह हासिल करने वाले इमाम हसन हुसैन की याद में निकले वाराणसी के विभिन्न इलाकों से जुलूस व ताजिया,सरैंया स्तिथ सदर इमामबाड़ा में सुबह से ही छोटी छोटी ताजियों का आने का सिलसिला जारी रहा वहीं हर साल की भांति इस साल भी अपने समय से अपने कदीमी रास्तो से होकर निकलने वाले शिया समुदाय का मातमी जुलूस व ताबूत जिसमे शिया समुदाय के लोग जंजीरी मातम,नौहाख्वानी व मर्शिया पढ़ते हुए सदर इमामबाड़ा सरैंया पहुंचा जहां पर शिया जमात के लोगो ने सारे हलकान पूरे किये वहीं इस जुलूस को सकुशल ले जाने के लिए  एसएसपी,जिलाधिकारी एडीएम सिटी मजिस्ट्रेट सहित नागरिक सुरक्षा के जवान व भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रही

No comments:

Post a Comment