9/08/2018

वाराणसी: सिगरा पुलिस ने महिला हेरोइन तस्कर सहित 4 को किया गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद.....


वाराणसी: एसएसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत शनिवार को सिगरा पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनो की चेकिंग के दौरान रोडवेज (कैंट) के मरी माता मंदिर के पास से हेरोइन की तस्करी करने वाले तीन शातिरों के साथ एक महिला हेरोइन तस्कर को सुबह तकरीबन 6:30 बजे गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 600 ग्राम हेरोइन पाउडर बरामद हुआ। बरामद माल का मूल्य इंटरनेशनल मार्केट में 60 लाख रुपये है।

पुलिस के हत्थे चढ़े ये

बाबू उर्फ आजाद पुत्र सुल्तान निवासी म. नं 210 कसाब महाल थाना मुगलसराय जनपद चंदौली।

अमित यादव पुत्र कन्हैया लाल यादव निवासी 28/141 ए तेलियाबाग थाना चेतगंज वाराणसी

सूरज यादव पुत्र कन्हैयालाल यादव निवासी 28/141 ए तेलियाबाग थाना चेतगंज वाराणसी।

फरीदा बेगम उर्फ नाटी पत्नी स्व. मुनौवर निवासिनी म.नं 65 काली महाल थाना मुगलसराय चंदौली।

No comments:

Post a Comment