
वाराणसी: बनारस में देर शाम हुई आपसी गैंगवार में दो हिस्ट्रीशीटर मारे गए इनमें से एक की शिनाख्त राकेश अग्रहरि और दूसरा रईस बनारसी के रूप में हुई है एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह क्रास फायरिंग का मामला समझ में आ रहा है। पातलेश्वर में क्रास फायरिंग में दोनों को गोली लगी थी। एक वही पर गिर गया। दूसरा व्यक्ति हेलमेट पहने हुए बाइक सवार के साथ नई सड़क की तरफभागा जहां बाइक सवार ने उतार दिया और ये भाग कर मस्जिद तक पहुंचा था। इनमें से राजेश अग्रहरि कीमौत घटनास्थल पर ही हो गई जिसकी पुष्टि कबीर चौरा अस्पताल के डॉक्टरों ने की वहीं दूसरे अपराधी रईस बनारसी को नई सड़क की लंगड़ा हाफिज मस्जिद से इलाज के लिए कबीरचौरा अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दो लोगोंकी हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गये हैं। बता दें कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जन्मदिन बनारस में अपने मतदाताओं के साथ मनाने वाले हैं उसके उनके आने के 3 दिन पहले दिनदहाड़े हुई इन इस गंगवार ने पुलिस प्रशासन पर बड़े सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं अधिकारियों के हाथ पांव फूले हुए हैं। राकेश अग्रहरि के ऊपर अपनी सौतेली मां की हत्या का प्रयास कराने का आरोप है तो वहीं दूसरी तरफ रईस अग्रहरि अभी पिछले दिनों कानपुर में हुई हत्या से चर्चित हुआ था। बड़ा सवाल यह है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी दिन रात एक किए हुए हैं और शहर में एसपीजी की ही मौजूदगी है ऐसे में गैंगवार की इस घटना में लखनऊ से लेकर दिल्ली तक के कान खड़े कर दिए हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हत्या की वजह और कारणों का पता लगाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment