समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली में लगातार दूसरी बार पुलिस उपाधीक्षक वाराणसी अंकिता सिंह को उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए नागरिक समाज वाराणसी द्वारा द्वारा लोहता रामलीला मैदान में सायं 4 बजे ऩागरिक समाज द्वारा स्मृति चिन्ह देकर किया नागरिक सम्मान |
सेवक की कार्यप्रणाली ही उत्तम पुलिसिंग का करती है मार्ग प्रशस्त जो मेरे कार्यप्रणाली का है मूल मन्त्र - अंकिता सिंह
भारत की आत्मा गाँव में बसती है इसलिये मेरा शहर में स्थानान्तरण होने के बावजूद भी ग्रामीण लड़कियों को आत्मसुरक्षा के क्षेत्र में दक्ष एवं सक्षम बनाने के लिये अपने व्यक्तिगत संसाधनों से प्रशिक्षण केन्द्र की करूँगी व्यवस्था - अंकिता सिंह
आज दिनांक 07/09/ 2018 को रामलीला मैदान लोहता में समन्वित शिकायत निवारण में लगातार दूसरी बार प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने वाली सीओ सदर अंकिता सिंह का नागरिक समाज द्वारा स्मृति चिन्ह देकर लोहता रामलीला मैदान में हुआ नागरिक सम्मान एवं सदर क्षेत्र से स्थानान्तरण होने से सदर की जनता ने दिया नम्र विदाई | सम्मान एवं विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुये पुलिस उपाधीक्षक अंकिता सिंह ने कहा कि अंग्रेजों के समय पुलिस शासक की भूमिका में रहती थी लेकिन आजाद भारत में पुलिस को जन सेवक की भूमिका में व्यवस्था दिया गया है जिसको मैं मूल मन्त्र मानकर सेवक की भूमिका में अपनी कार्यप्रणाली का संचालन करता हूँ जिसके कारण जनता का विश्वास जीतकर जनता की सहभागिता से समस्या का निराकरण करती हूँ |
समारोह की अध्यक्षता करते हुये प्रबेधिनी फाउण्डेशन के महासचिव विनय शंकर राय "मुन्ना" ने कहा कि अंकिता सिंह की कर्मठता एवं निष्ठा पूर्ण कार्य के साथ जनसहभागिता का परिणाम है कि अंकिता सिंह जी हर मानक पर खरा उतरकर पुलिस कार्य में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर काशी को पुरे उत्तर प्रदेश में गौरवान्वित की हैं |
स्वागत भाषण भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के गगन प्रकाश यादव ने किया समारोह का संचालन भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष बब्लू मोर्या एवं धन्यवाद प्रेषित पूर्वांचल बुनकर मोर्चा के शमीम नोमानी ने किया । नागरिक सम्मान एवं विदाई समारोह में मुख्य रूप से अनीस रहमान महतो , कन्हैया सेठ,, रामलीला समिति लोहता के अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ जी, पंकज सेठ ,समीर मिश्रा, शैलेश श्रीवास्तव, टुन्नु राजभर, विनोद सिंह, राजा हाशमी,सहित बुनकर तंजीम के सरदार व महतो एवं दर्जनों क्षेत्रीय ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी तथा जंसा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिपाही सुनील पासवान , मैनेजर चौहान , सहित लोहता पुलिस शामिल रहे ।
No comments:
Post a Comment