इसलिये दौड़ रहा ये मैसेज..
वायरल मैसेज में साफ बताया जा रहा है कि Russia Today की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेट उपभोक्ताओं को अगले 48 घंटों के दौरान नेटवर्क कनेक्शन फेल्यर का सामना करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि मेन डोमेन सर्वर औरइससे जुड़ा नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर कुछ समय के लिए बंद रहेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, 'द इंटरनेट कॉरपोरेशन ऑफ असाइन्ड एंड नंबर्स' (ICANN) इस अवधिके दौरान मेंटेनेंस से जुड़ा काम करेगी। ICANN क्रिप्टोग्राफिक की (key) को बदलेगी, जो कि इंटरनेट की एड्रेस बुक या डोमेन नेम सिस्टम (DNS) को प्रोटेक्ट करेगी।
मैसेज ने मचा दी अफरा तफरी..
व्हाट्सएप, फेसबुक पर वायरल हो रहे इस मैसेज ने अफरा तफरी मचा दी है। लोगों द्वारा जानकारी की जा रही है कि क्या ये मैसेज सही है। टेलीकॉम कंपनियों सेलगातार फोन किये जा रहे हैं। फ्रेंडस पुरम निवासी संजीव यादव ने बताया कि उन्होंने बीएसएनएल आॅपरेटर से बात की, तो वहां से जानकारी मिली, कि इस बारे में कुछ भी अभी पता नहीं है। वहीं आवासविकास कॉलोनी के रहने वाले देव ने बताया कि उन्होंने जियो कस्टुमर केयर पर बात की, वहां से भी कोई जानकारी नहीं मिली है।
इन लोगों को सबसे ज्याद टेंशन...
सबसे अधिक टेंशन आॅनलाइन बैंकिंग सेवा, कार्यालय जहां इंटरनेट के बिना काम नहीं होता और आॅनलाइन टैक्सी ट्रैवल एजेंसी के चालकों को हैं। यदि ऐसा हुआ तो इनका बड़ा नुकसान होगा। बैकिंग सेवायें तो बाधित होंगी, साथ हीसभी व्यवस्थायें बुरी तरह प्रभावित होजायेंगी।
No comments:
Post a Comment