वाराणसी ।। नवरात्रि के पावन महीने में हर वर्ष की भांति बड़ालालपुर वीडीए कालोनी में आदर्श सेवा समिति के बैनर तले भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया । इस अवसर पर उपस्थित श्रोतागणों ने सुप्रसिद्ध भोजपुरी लोक गायक श्री भरत शर्मा "ब्यास" के भक्तिमय सुमधुर गीतों के साथ साथ विजय बाल्मीकि द्वारा प्रस्तुत झांकी का भरपूर आनंद उठाया । भरत शर्मा का भजन " निमियां के डाढ मइया नावयनी असनवां हो कि झूली झूली ना " ने तो मानो समां ही बांध दिया हो । कार्यक्रम का शुभारंभ सूबे के राज्यमंत्री श्री अनिल राजभर स्वतन्त्र प्रभार नें किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष रघुबीर सिंह के साथ साथ सजल सिंह,अजय सिंह,सुभाष सिंह,जे.पी.सिंह,रितेश श्रीवास्तव,भैयालाल कनौजिया,अशोक राय,ओ.पी.तिवारी,बरसाती राम,संजय श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव,प्रवीण श्रीवास्तव के अलावा क्षेत्र के विशिष्ट लोगों ने अपना सहयोग दिया ।
No comments:
Post a Comment