वाराणसी। एसएसपी के निर्देशन में लगातार चल रहे अवैध शराब एवं मादक पदार्थ का तस्करी करने वालो पर नकेल कसी जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को चोलापुर पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को पकड़ा गया है।
उक्त घटना के सम्बंध में चोलापुर थाना प्रभारी अशोक सिंह यादव ने बताया कि घोषित अपराधियों व मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो के विरुद्ध चलाये जा अभियान के क्रम में बुधवार को पुलिस टीम के साथ चन्दापुर में की जा रही थी। उसी दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि ग्राम उदयपुर मे संतोष कुमार गुप्ता के मकान पर अवैध रुप से शराब बनाकर मारुति वैन में लादकर बेचने के लिए लेकर जाने वाले है।
उक्त जानकारी को सच मानते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध देशी शराब के साथ चार पहिया वाहन संख्या: यूपी-65 एएम 8149 मारुति वैन पकड़ लिया गया तथा एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मकान के अंदर तलाशी ली गई। और 10 पेटी देशी शराब कुल 450 शीशी, शराब बनाने का सामान एक जरीकेन में 40 ली0 अपमिश्रित ओ.पी., दो किलो यूरिया, 500 ग्राम नौसादर, 500 ग्राम फिटकरी, पीकाक ब्रान्ड आरेन्ज आयल, लेमन एरोमेटिक, केवड़ा एरोमेटिक, रैपर विन्डीज लाइम 3320, रैपर ब्लू लाइम ब्राण्ड 390, ढक्कन टीन 638 पीस ,01 बण्डल क्यूआरकोट स्टीकर, 1844 खाली शीशी बरामद किया गया। इन सब की अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये हैं।
मौके से पुलिस ने निर्मला यादव निवासी मोहम्मदपुर माफी, चिलुआताल, गोरखपुर, को गिरफ्तार किया। जबकि मकान मालिक संतोष कुमार गुप्ता अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
No comments:
Post a Comment