-जलसे में शिरकत करने आये मुफ़्ती साहब....
सरफ़राज़ अहमद
*************
वाराणसी: दरगाह आला हजरत इमाम अहमद रज़ा खाँ फाजिले बरेलवी के सज्जादानशी दुनिया के सबसे बड़े बरेलवी उलेमा मौलाना मुफ़्ती असजद रज़ा खाँ बरेलवी शनिवार को बनारस पहुँचे। इस दौरान उनकी एक झलक पाने की लोगो में होड़ मची हुई थी। लल्लापुरा में आयोजित एक जलसे में शिरकत करने पहुँचे मौलाना असजद रज़ा खाँ के साथ ही खानदाने आला अजरत के अल्लामा मौलाना अदनान मियां बरेलवी, अल्लामा मौलाना हम्माद मियां बरेलवी व मौलाना अल्लामा गुलज़ार मियां बनारस थे। बनारस के नई सड़क स्थित हाफ़िज हसनैन रज़ा के दौलतखाने पर खानकाह आला हजरत के खानदान के नामचीन हस्तितों के आने की खबर मिलने पर लोगो का वहाँ हुजुम जुट गया। हजरत के मुरीद भी बड़ी तादाद में वहां पहुँचे हुए थे।
No comments:
Post a Comment