**************
वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार अपने दी दिवसीय दौरे पर बनारस पहुंचे थे। यहां वो कई कार्यक्रमो में शिरकत करने के बाद रात्रि विश्राम किये। दौरे के अंतिम दिन शनिवार की सुबह गृहमंत्री ने काशी के देवालयों में शीश नवाया। सुबह होटल ताज से राजनाथ सिंह का काफिला सीधे काशी विश्वनाथ मन्दिर पहुंचा।
बाबा दरबार मे उन्होंने विधि-विधान से षोडशोपचार पूजन किया। और देश के विकास व उन्नति के लिए कामना किये। मन्दिर के अर्चक श्रीकांत मिश्र व टेकनारायण के आचार्यत्व में पांच वैदिक ब्राह्मणों द्वारा गृहमंत्री ने पूजन-अर्चन कराया गया।
काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के बाद श्री सिंह ने माता अन्नपूर्णा दरबार में भी शीश नवाया और पूजन किया। मन्दिर उप महंत शंकर पूरी ने मन्दिर परिवार की तरफ से अंगवस्त्रम, रुद्राक्ष की माला व स्मृति चिन्ह भेंट किया। उप महंत ने बताया कि गृहमंत्री ने देश की उन्नति व विकास के साथ 2019 चुनाव में जीत की कामना किये हैं।
बाबा दरबार से दर्शन करने के बाद उन्होंने काशी कोतवाल काल-भैरव व संकट मोचन दरबार में भी शीश नवाया। काल भैरव दरबार मे राजनाथ सिंह ने सम्पन्नता और सम्प्रभुता के लिए नवग्रह की पूजा की और भारत की समस्त रक्षा पंक्ति की सुख और समृद्धि के लिए तेल का उतारा चढ़ाया।
राम मंदिर बनता हैं तो सभी को ख़ुशी होगी
काशी विश्वनाथ दर्शन-पूजन करके बाहर निकलते वक्त छत्ताद्वार पर मीडिया से बातचीत में गृहमंत्री ने राम मंदिर मुद्दे पर कहा कि यदि अयोध्या में राम मंदिर बनता है तो सभी को बहुत ख़ुशी होगी। वहीं राहुल गांधी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राफेल डील के तहत लगाए जा रहे आरोपों पर कहा की ये सभी बे बुनियाद आरोप हैं वह व्यर्थ की कोशिश कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment