11/05/2018

वाराणसी के एक रेस्टोरेंट में हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा


रिपोर्ट: हृषिता वाधवानी
*******************
वाराणसी : लंका स्थित एक रेस्टोरेंट में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जमकर मारपीट की। बताया जा रहा है कि हंगामा अपशब्द बातों के कारण हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि लोगों ने पुलिस को बुलाया। जिसके बाद पुलिस ने लगभग एक दर्जन से अधिक युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के लोगों को पकड़ कर थाने पर ले गयी।

दरअसल लंका स्थित रेस्टोरेंट में पूर्व में काम करने वाले युवक के साथ कर्मचारियों से हाथापाई हो गयी। जिसके बाद पूर्व कर्मचारी ने हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों को फोन कर के बुला लिया। देखते ही देखते मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि नौबत हाथापाई तक जा पहुंची। आपको बता दें कि रेस्टोरेंट का पूर्व कर्मचारी पहले हिन्दू युवा वाहिनी का सदस्य था।

मारपीट और तोड़फोड़ के दौरान ही पुलिस को सूचना किसी ने दे दी। जिसके बाद पुलिस ने हिन्दू युवा वाहिनी सदस्यों को गिरफ्तार करके ले गयी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जूट गई है।

No comments:

Post a Comment