11/05/2018

"राम मंदिर" के निर्माण को लेकर जारी है सियासत, गोविंदाचार्य के बयान पर नहीं दी प्रतिक्रिया...


वाराणसी: देश में राम जन्मभूमि भव्य राम मंदिर बनाने को लेकर विवाद गहराता ही जा रहा है। मामला सुप्रीम कोर्ट में होने के बावजूद लगातार सरकार के मंत्री और विपक्ष के नेताओं द्वारा बयान बाजी की जा रही है । उत्तर प्रदेश के कई मंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बातों ही बातों में दीपावली पर बड़े ऐलान का दावा किया है तो वहीं संत समाज ने भी अब राम मंदिर केमुद्दे पर अध्यादेश लाकर भव्य राम मंदिर निर्माण की जाने की सुगबुगाहट तेज कर दी है । ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने दीपावली के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से देश वासियों को राम मंदिर पर बड़ा ऐलान करने का दावा किया है । गोविंदाचार्य के बयान पर नहीं दी प्रतिक्रिया भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने आरएसएस व बीजेपी के थिंक टैंक कहे जाने वाले के एन गोविंदाचार्य की तरफ से प्रधानमंत्री और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को राम मंदिर निर्माण के लिए लिखे गए लेटर के बाबत पूछे गए सवाल पर जवाब दिया कि पत्र की प्रति मुझे उपलब्ध हो जाएगी तो पढ़ने के बाद जवाब दूंगा। वहीं राम मंदिर निर्माण के लिए बीजेपी के स्टैंड पर पूछेगा सवाल पर उनका कहना था कि भारतीय जनता पार्टी राममंदिर निर्माण के लिए सदैव संकल्पबद्ध है प्रतिबद्ध है और कटिबद्ध है। वहीं अपनी तरफ से पिछले दिनों दिए बयान की अयोध्या में मुख्यमंत्री जल्द कोई खुशखबरी देंगे के संदर्भ में महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि इसका जवाब समय आने पर खुद माननीय मुख्यमंत्री जी ही देंगे। राम मंदिर निर्माण को लेकर सरकार गंभीर विपक्ष की तरफ से लगातार राम मंदिर को लेकर बयान बाजी किए जाने लेकिन तारीख और महीना ना बताए जाने के सवाल पर महेंद्रनाथ पांडेय का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो राम मंदिर निर्माण को लेकर कटिबद्ध है। वही संतो की तरफ से राम मंदिर निर्माण पर चल रही नाराजगी के बाबत बार बार सवाल पूछे जाने पर भी महेंद्र नाथ पांडेय ने कोई जवाब नहीं दिया और दीपावली की शुभकामनाएं देकर चले गए।

No comments:

Post a Comment