25 को आयोजित होने वाली धर्म सभा मे भारी संख्या में भक्तों के पहुचने की संभावना है...
सरफ़राज़ अहमद
**************
अयोध्या में होने वाले विश्व हिंदू परिषद की धर्म सभा का जोरो जोरो पर प्रचार प्रसार चल रहा है। जानकारों की मानें तो बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अयोध्या पहुंचकर धर्म सभा में भाग लेंगे। बताया जा रहा है कि इस धर्म सभा में किसी भी राजनीति दल को मंच पर जगह नहीं दी गई है । इसमें सिर्फ साधु संत और धर्म से जुड़े अयोध्या के लिए लड़ने वालों के लिए भी जगह दी गई है। बता दें कि अयोध्या इस समय राजनीति में सबसे हाई प्रोफाइल मामला है, किसी भी राजनीतिक शुरुआत अयोध्या मामले से ही हो रही है। अयोध्या को लेकर आए दिन राजनीति गर्म हो जाती है। जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद की धर्म सभा को लेकर जिस तरह से तैयारियां चल रही है, उसे लेकर माना जा रहा है कि 25 नवंबर को अयोध्या की फिजां बेहद गर्म होने जा रही है। विहिप के इस कार्यक्रम के लिए आरएसएस के साथ ही बीजेपी ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। उधर अचानक अयोध्या में बढ़ रही सरगर्मी को देखते हुए प्रदेश के डीजीपी से लेकर गृह विभाग के अफसर सुरक्षा की तैयारियों में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि 24 व 25 नवंबर को अयोध्या में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से लेकर विश्व हिंदू परिषद की बड़ी धर्म सभा आयोजित होनी है। 25 नवंबर को विहिप की धर्मसभा में देश भर से लाखों रामभक्त अयोध्या पहुंचने की संभावना है।
इस विराट धर्म सभा का उद्देश्य राम मंदिर की बाधाओं को दूर करना है। दूसरी तरफ फैजाबाद के अपर जिला मजिस्ट्रेट, कानून व्यवस्था पीडी गुप्ता ने जो आदेश जारी किया है, जिसमे कहा गया है कि अयोध्या क्षेत्र में परिक्रमा और कार्तिक पूर्णिमा मेला के कारण बढ़ी संवेदन शीलता और देश में आतंकवादी गतिविधियों को देखते हुए राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद अधिक्रहीत परिसर में शांति व्यवस्था और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धारा 144 लागू करना आवश्यक हो गया है। इसी क्रम में अयोध्या जिले में 17 जनवरी 2019 तक धारा 144 बढ़ा दी गई है। जिले में निषेधाज्ञा लागू हो गई है। बतादे कि अयोध्या में बढ़ती हुई भीड़ को लेकर सुरक्षा और सख्त कर दी गई है। निर्देश जारी किए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति अधिगृहित परिसर में निर्धारित प्रवेश मार्ग के अलावा भिन्न मार्ग से प्रवेश नहीं कर सकेगा। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति दर्शन मार्ग में प्रवेश द्वार से निकास द्वार तक ना तो रुकेगा और ना ही बैठेगा। यही नहीं कोई भी व्यक्ति लाठी-डंडा, अस्त्र-शस्त्र अथवा ज्वलनशील पदार्थ, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक वस्तु, विस्फोटक सामग्री परिसर के पास नहीं जा सकेगा। इसके अलावा भी रामजन्मभूमि परिसर के लिए कई नियम पहले से लागू हैं। बतादे कि इसी साल अगस्त महीने में दर्शन मार्ग एंट्री पॉइंट से एक युवक को रामपुरी चाकू के साथ पकड़ा गया था। इसके अलावा विवादित परिसर से जुड़े सभी मार्गों पर बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित होने के बावजूद सुरक्षा भेदकर परिसर के पास वाहन खड़े करने के मामले भी सामने आ चुके हैं।
No comments:
Post a Comment