11/06/2018

वाराणसी: ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी देकर, पटना से गायब लालू के बेटे तेज प्रताप पहुंचे वाराणसी, बोले तेजप्रताप- गायब हम नहीं, पूरी "मीडिया" गायब हो चुकी है....


सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: तेज प्रताप यादव को लेकर गायब होने की खबरें चल रही है. बताया जा रहा था कि वो गया से गायब होकर वृंदावन चले गए हैं. इस बीच तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात की है. गायब होने के सवाल पर तेज गुस्से में नजर आए. उन्होंने कहा है कि वो नहीं पूरी मीडिया गायब हो चुकी है.

ICN के संवाददाता के सवाल पर तेज प्रताप ने झल्लाते हुए जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आपसे कोई पूछता है कि आप कहां जाते हैं..क्या करते हैं...इसकी जानकारी कोई नहीं लेता है..तो फिर हमसे क्यों पूछ रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि हम गायब नहीं हुए हैं. पूरी मीडिया गायब हो गई है.

बनारस में हैं तेजप्रताप..

बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक घराने लालू परिवार इन दिनों सुर्खियों में है. वजह हैं तेजप्रताप यादव, जिन्होंने शादी के 5 महीने बाद ही तलाक की अर्जी देकर परिवार में भूचाल ला दिया है. वो फिलहाल बनारस में हैं. इधर, उनके फैसले पर सबकी निगाहें टिकीं है.

सास ससुर ने की थी तेज को मनाने की कोशिश..

तेजप्रताप द्वारा तलाक अर्जी की खबर आने के कुछ ही देर बाद उनकी पत्नी ऐश्वर्या अपनी मां पूर्णिमा और पिता चंद्रिका राय के साथ राबड़ी आवास आईं थी. लगातार तेजप्रताप को मनाने की कोशिश की जा रही है. सभी उनके पटना आने का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच वो बनारस रवाना हो गए.

तेज प्रताप यादव ने कई घंटे बाद मीडिया के सामने आकर बताया कि वे कहीं गायब नहीं हुए हैं, बल्कि वाराणसी में हैं. उन्होंने कहा कि वे बाबा विश्वनाथ की पूजा करने काशी आए हैं. यहां वे भगवान के दर्शन करने आये हैं.
रांची में अपने पिता लालू यादव से मिलने के बाद वे गया पहुंचे थे. उसके बाद उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा था. वहीं उनके इस कदम से परिवार के साथ साथ राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मची हुई है. दरअसल, तेज प्रताप शुक्रवार को पटना के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी देने के बाद अपने पिता से मिलने रांची के रिम्स गये थे

क्या है मामला..

ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी देकर तेज प्रताप ने अचानक सबको अचंभित कर दिया था. जिसके बाद तेज प्रताप ने कई मौकों पर मीडिया के सामने आकर इसके पीछे का खुलासा किया है. उन्होंने कहा था कि उनकी शादी सिर्फ दो सियासी परिवारों के राजनीतिक फायदों के लिए कराया गया था. इस शादी मे उनकी कोई रूचि नहीं थी. साथ ही उन्होंने अपनी ऐश्वर्या राय पर भी मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. 

No comments:

Post a Comment