11/23/2018

#DevDepawali: काशी पहुंचे CM ने किया ट्वीट, कहा- PM काशी को इसी रूप में देखना चाहते हैं


सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी : देव दीपावली के अवसर पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी. इस दौरान उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने कहा है कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी काशी को इसी भव्य रूप में देखना चाहते हैं.

कार्तिक पूर्णिमा के दिन काशी में देव दीपावली का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसे देखने के लिए सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ खुद पहुंचे हुए हैं. काशी पहुंचते ही सीएम योगी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी काशी को भव्य रूप में देखना चाहते हैं. उन्होंने काशी में देव दीपावली के आयोजन में आए सभी लोगों का स्वागत भी किया है.

गौरतलब है कि काशी में आज दीपावली का आयोजन किया गया है. जिसे देखने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ खुद वाराणसी पहुंचे हुए हैं. अलकनंदा क्रूज से वह काशी के घाटों की भव्यता देख रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने ऑफिशल अकाउंट से ट्वीट करके यहां की भव्यता को सराहा है.

No comments:

Post a Comment