12/04/2018

वाराणसी: नई सड़क गोली कांड: इनामी बदमाश पर फायर गोली कपड़ा व्यापारी को लगी, बदमाश शाहनवाज उर्फ़ भंटू पर 25 हजार इनाम घोषित....


सरफ़राज़ अहमद
**************

इनामी बदमाश पर फायर गोली व्यापारी को लगी..

दालमंडी के व्यापारी की हत्या के प्रयास का नामजद आरोपी नहीं चढ़ा पुलिस के हत्थे....


वाराणसी: चेतगंज थाना अंतर्गत शेख सलीम फाटक के पास भंटू ने इनामी बदमाश अमन पर फायर किया था मगर गोली दालमंडी के कपड़ा व्यापारी सैयद शारिक हसन को जा लगी। बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती शारिक की हालत स्थिर बताई गई है। उधर चेतगंज पुलिस भंटू के 6 करीबियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। भंटू के संभावित ठिकानो पर दबिश भी दी  गई लेकिन उसका पता नहीं लगा। सोमवार को एसएसपी आनंद कुलकण्री की और से भंटू की गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये घोषित किया गया है। मामले में शारिक के बड़े भाई मौलाना सैयद इश्तियाक हसन उर्फ़ गुड्डन की तहरीर पर शेख सलीम फाटक निवासी शाहनवाज उर्फ़ भंटू के खिलाफ चेतगंज थाने में हत्या प्रयास की एफआईआर दर्ज की गई है। बेनिया निवासी शारिक रविवार रात अपने घर से टीवी रिचार्ज कराने निकला था। थोडी ही देर बाद परिजनों को सुचना मिली की शारिक को घर से चंद कदम की दुरी पर गोली मार दी गई है। ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों के अनुसार गोली शारिक के बाएं हाथ से होते हुए कमर में जा लगी थी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरे की फुटेज से पूछताछ के बाद पुलिस को पता लगा कि भंटू और इनामी आमने-सामने आ गए थे। पुरानी रंजिस और क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर दोनों ने पिस्टल निकाली और तबतक भंटू ने फायरिंग कर दी। पिस्टल से निकली गोली शारिक को जा लगी इसके बाद दोनों पक्ष भाग निकले

No comments:

Post a Comment