12/20/2018

वाराणसी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, कहा- मुझे लड़ने के लिए फिर से तैयार करें..

सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: सपा संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव गुरुवार दोपहर एक निजी कार्यक्रम में वाराणसी पहुंचे। वो राजवैद्य स्व. पं. शिवकुमार शास्त्री के तेरहवीं में शामिल होने के लिए शहर आए थे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री का सपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया।

मुलायम सिंह यादव सड़क मार्ग से बुलानाला के सुड़िया स्थित सुविख्यात राज वैद्य पं० शिवकुमार शास्त्री के तेरहवीं संस्कार में शामिल हुए। वैद्य के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनके पुत्रों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने स्व. पं. शिवकुमार शास्त्री के पुत्रों से बात कर कहा कि राजवैद्य से जुड़ी यादें और उनकी फोटो एकत्रित कर उसे लेकर लखनऊ आएं।

वैद्य जी को लोहिया और जयप्रकाश जी के साथ स्थान दिया जाएगा। इसके अलावा पुत्र समीर शास्त्री से उन्होंने कहा कि हमें लड़ने के लिए तैयार करिए, स्वस्थ्य करिए। राजवैद्य जी के जाने के बाद भी उनके घर से हमारे परिवार की चिकित्सा यथावत चलती रहेगी। इसकी जिम्मेदारी आप लोगों के कंधे पर है।

बता दें कि बीते आठ दिसंबर को पं. शिवकुमार शास्त्री का 86 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया था। पं. शास्त्री मुलायम सिंह यादव के परिवार के वैद्य होने थे। करीब आधे घंटे तक राजवैद्य पं. शिवकुमार शास्त्री के घर रहने के बाद मुलायम सिंह यादव सड़क मार्ग से होकर वापस बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।

No comments:

Post a Comment