12/17/2018

बनारसीचुटकीः अब नीबू मिर्च के सहारे "कांग्रेस" की होगी नैया पार, किसी की नजर ना लगे

सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: कांग्रेस की तीन राज्यों में सरकार बन चुकी है। सभी मुख्यमंत्रियों ने मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली है। ऐसे में तीनों राज्यों में कांग्रेस पार्टी पर किसी की नजर न लग जाये उसके लिए बनारस के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अजीब तरह का अनुष्ठान कर पार्टी को बुरी नज़रों से बचाने की कोशिश की है।

आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नीबू मिर्च की माला बनाकर पहना। साथ में मिठाई बाँट कर यह कामना की है कि देश भर में कांग्रेस पार्टी को किसी की बुरी नजर न लग जाये। इस आयोजन में कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष राहुल गाँधी के तस्वीर को लड्डू खिलाकर ख़ुशी का इजहार किया है। लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि 2019 में भी इसी तरह की ऊर्जा का संचार हो और कांग्रेस पार्टी की जीत हो।

राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलग तरह का आयोजन किया। आगामी लोकसभा के चुनाव में भी इसी तरह की जीत की कामना को लेकर के अनुष्ठान को पूरा किया है। इस आयोजन में सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment