12/04/2018

#वाराणसी : छात्रा की डम्फर से कुचलकर मौत, ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, आगजनी के बाद लगाया जाम...


सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: जनपद के रोहनिया थाना क्षेत्र के मिसिरपुर गांव में उस समय ग्रामीण आक्रोशित हो गए जब कक्षा 5 की एक छात्रा की डम्फर से दबकर मौत हो गयी। हाट मिक्सर प्लांट से गिट्टी और तारकोल के मिक्सर लेकर जा रहे डम्फर की चपेट में आने से ऐसा हुआ। इस सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण उग्र हो गए और तोड़फोड़ करते डम्फर में आग लगा दी रखकर चक्का जाम कर दिया।

इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत करवाया और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमर्टम के लिए भेजा। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने जब तक आगपर काबू पाया डम्फर जलकर ख़ाक हो चुका था।

रोहनिया थाना क्षेत्र के मिसिरपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हॉट मिक्सर प्लांट से गिट्टी और तारकोल के मिक्सर लेकर जा रहे ट्रक की चपेट में आने से गांव की ही 13 वर्षीय प्रतीक्षा नामक कक्षा 5 की छात्रा की स्कूल से घर जाते वक्त दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद ग्रमीणों ने 2 ट्रकों और हॉट मिक्सर प्लांट में खड़े 2 डंपर में भी आग लगा दी। इसके अलावा शव को सड़क पर रखकर ग्रमीणों ने किया चक्का जाम कर दिया। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स, जिला प्रशासन और पीएसी ने पहुँचकर किसी तरह मामला कराया शांत कराया।

इस सम्बन्ध में एसपी ग्रामीण ने बताया कि छात्रा की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने चक्का जाम किया था। उन्होंने डम्फर और ट्रक में आग लगा दी थी जिसे फायर ब्रिगेड द्वारा बुझा लिया गया है। ग्रामीणों को समझाबुझाकर सड़क से हटा दिया गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डम्फर का ड्राइवर फरार है उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment