1/11/2019

बनाई गई सड़क, दौड़ाई गई कार, लेकिन पैदल गए CM योगी, ये है मामला

सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक के साथ गुरुवार को काशी पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ गीत रामायण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन के लिए पहुंचे। छत्ताद्वार पर जब सीएम का काफिला पहुंचा तो सीएम अपनी कार से उतरकर काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर पैदल ही बढ़ गए, लेकिन उनके आने से पहले छत्ताद्वार से लेकर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के कार्यालय तक प्रशासन के द्वारा अस्थाई सड़क बनाई गई थी। जिससे कि सीएम को गेट नंबर 3 तक पहुंचना था।

दरअसल सीएम के काशी आगमन के साथ ही जिला प्रशासन फास्ट हो गया था। सीएम जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल राम नाईक के साथ गीत रामायण के कार्यक्रम में मौजूद थें तो काशी विश्वनाथ मंदिर में उनके आने की तैयारी जोरों पर चल रही थी। गेट नंबर 4 से लेकर 3 के बीच तक आनन-फानन में अस्थाई सड़क बनाई गई। अधिकारी और मंदिर प्रशासन ने प्लान किया था कि छत्ताद्वार से लेकर गेट नंबर 3 तक सीएम अपनी कार में बैठकर जाएंगे और दर्शन करने के बाद वापस कार में बैठकर निकल जाएंगे। सीएम का काफिला जब गेट नंबर 4 छत्ताद्वार पर पहुंचा तो वह अपनी कार से उतरकर मंदिर की तरफ पैदल ही बढ़ गये। जिसके कारण जिला प्रशासन और मंदिर के अधिकारियों की तैयारी पूरी तरह से धरी की धरी रह गई। दर्शन पूजा के बाद जब सीएम वापस आए तो उनकी फ्लीट पहले से ही गेट नंबर 3 के पास खड़ी थी, लेकिन सीएम कार में बैठने के बजाय पैदल ही वापस छत्ताद्वार होते हुए सड़क पर चले गये। इस दौरान उन्होंने विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण भी किया।

नए युग की शुरुआत, गेट नंबर तीन तक पहुंची कार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी आगमन को लेकर जिला प्रशासन पहले ही एक्टिव था। गुरुवार को पीएम के संसदीय क्षेत्र काशी में एक नया इतिहास रचा गया। जिला प्रशासन और मंदिर के अधिकारियों ने भले ही सीएम को खुश करने के लिए छत्ताद्वार से लेकर गेट नंबर तीन तक विश्वनाथ कॉरिडोर को मूर्त रूप में दिखाने के लिए अस्थाई सड़क बनाई हो, लेकिन वर्षों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर तीन तक कार पहुंची है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक विश्वनाथ कारीडोर अब धीमे धीमे करके अपने मूर्त रूप पर आ चुकी है। इस प्लान के तहत गुरुवार को सीएम के आने से पहले मुख्य कार्यपालक अधिकारी की मौजूदगी में छत्ताद्वार से लेकर गेट नंबर तीन तक अस्थाई सड़क बनाकर उसपर कई बार कार दौड़ाई गई। ट्रायल में कहीं से भी कोई दिक्कत नहीं आई, बात अलग है कि सीएम के द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजा करने के लिए पैदल जाने के कारण जिला प्रशासन और मंदिर के अधिकारियों की तैयारी पूरी तरह से धरी की धरी रह गई।

No comments:

Post a Comment