1/05/2019

अवैध खनन मामले में IAS चन्द्रकला सहित 11 लोगों पर केस दर्ज, जानिए छापे के दौरान क्या-क्या मिला



सरफ़राज़ अहमद
**************

हमीरपुर अवैध खनन (Illigal Mining) के मामले में सीबीआई (CBI) ने आईएएस चन्द्रकला (IAS Chandrakala) सहित 11 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।

वाराणसी/लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार (UP Sarkar) की ओर से 31 मई 2012 को निर्देश जारी किया गया था कि यूपी में जो भी माइनिंग होगी वह ई-टेन्डर के माध्यम से होगी। माइनिंग के लिए ई-टेन्डर के नियमों को हमीरपुर जिले तैनात आईएएस बी. चन्द्रकला (IAS B Chandrakala) ने फॉलो न करते हुए माइनिंग (Mining) के टेन्डर जारी कर दिए थे। हमीरपुर अवैध खनन के मामले में सीबीआई ने बी चंद्रकला को आरोपी नंबर वन बताया है। साथ ही सीबीआई ने आईएएस चन्द्रकला सहित 11 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।

सीबीआई टीम (CBI Team) ने बताया कि छापेमारी के दौरान उनके घर से कुछ कागज़ मिले हैं। इसके अलावा एक लॉकर और 2 खातों से संबंधित कागजात मिले हैं। साथ ही 2 घर के बारे में भी जानकारी मिली। अवैध खनन के मामले में कई लोगों के नाम भी सामने आए है। जो इस प्रकार हैं....

1. अवैध खनन के मामले में दूसरे आरोपी आदिल खान पाए गए। इन पर आरोप है कि तत्कालीन खनन मंत्री गायत्री प्रजापति के चलते इन्हें खनन की लीज मिली थी। दिल्ली के लाजपत नगर और लखनऊ में घर है।

2. अवैध खनन के मामले में तीसरे आरोपी हमीरपुर के मोइनुद्दीन हैं। जिनके घर से 12.5 लाख कैश, 1.8 किलो सोना मिला।

3. अवैध खनन के मामले में चौथे आरोपी समाजवादी पार्टी के एमएलसी रमेश मिश्रा, इनके भाई दिनेश कुमार मिश्रा, भी शमिल हैं।

4. अवैध खनन के मामले में पांचवा आरोपी हमीरपुर का माइनिंग क्लर्क राम आसरे प्रजापति रहा।

5. अवैध खनन के मामले में छठें आरोपी के तौर पर अंबिका तिवारी पर केस दर्ज हुआ है। अंबिका तिवारी रमेश का काम देखता था।

6. अवैध खनन के मामले में सातवे आरोपी के तौर पर संजय दीक्षित पर भी केस दर्ज हुआ है। संजय दीक्षित 2017 में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे। संजय के पिता सत्यदेव दीक्षित के घर भी छापेमारी हुई।

7. जालौन के माइनिंग क्लर्क रामअवतार के घर से दो करोड़ कैश और दो करोड़ सोना मिला। रामअवतार के करीबी करन सिंह के घर छापेमारी जारी है।

No comments:

Post a Comment