सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी। काशी में पहली बार हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मलेन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। टेंट सिटी से लेकर टीएफसी तक सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद है। पीएमओ लगातार प्रवासी सम्मेलन की तैयारियों का जानकारी ले रहा है। अधिकारी लगातार निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का हाल जान रहे हैं।
इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने बुधवार की दोपहर केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र पहुंचे। प्रवासी भारतीय दिवस के मद्देनजर बाबतपुर एयरपोर्ट, टेंट सिटी, ट्रेड फेसिलिटी सेंटर और बड़ा लालपुर स्टेडियम का निरिक्षण किया।
निरीक्षण के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान विदेश राज्यमंत्री ने कहा कि बीते साल दिसंबर माह में मैं आया था। तब से अब में काफी तेजी से काम हुआ है। सम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा होने वाले इस आयोजन का हम बराबर निरिक्षण कर रहे हैं।
पहले से कहीं ज्यादा काम हो चुके हैं। जब हम 18 जनवरी की रात में यहां पहुंचेंगे तो ये टेंट, सिटी का रूप ले चुके होंगे। हम सभी कार्य को अच्छे तरीके से कर रहे हैं। आयोजन सफल बनाने की ओर अग्रसर हैं।
बताते चलें कि 21 से 23 जनवरी तक बनारस में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में 150 देशों से लगभग 5 हजार अतिथि आएंगे। जिनका वेलकम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 9 राज्यों के मुख्यमंत्री करेंगे व प्रवासियों की सम्मानित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे।
No comments:
Post a Comment