1/09/2019

ताकि डेंगू के ‘मौसम’ में ना हो वाराणसी की पब्‍लिक को दिक्‍कत, PM मोदी को भेजी गयी चिट्ठी

सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: वाराणसी में विगत महीनो में डेंगू के चपेट में आने से सारे सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की भरमार हो गयी थी, जिसके कारण कई अस्पतालों पर प्लेटलेट्स को लेकर मरीजों से मन माने तरीके से धन उगाही करने का आरोप लगा था।

पत्रक के माध्यम से पीएम से लगाई गुहार..

इन्ही समस्यायों को लेकर बुधवार को रोटरी मण्डल के ब्लड डोनेशन चेयरमैन तथा गिव ब्लड ए चांस के फ़ाउंडर राजेश मध्यदेशिया गुप्ता तथा रजनीश पांडेय ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री जनसम्पर्क कार्यालय रविन्द्रपुरी में पत्रक के माध्यम से पीएम मोदी से अपील किया कि वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में सिंगल प्लेटलेट्स डोनर मशीन लगाया जाए।

आपको बता दें कि जब-जब डेंगू की चपेट में वाराणसी आता है, उस समय प्लेटलेट्स की मांग बढ़ जाती है, उस समय प्राइवेट ब्लड बैंक में जांच कराने पर 15 हजार रुपये से 25 हजार रुपये तक देने पड़ते हैं।

अगर यह मशीन पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में लग जाता है तो आम मरीजों के पाकेट पर कम मार पड़ेगी। रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट तथा गिव ब्लड ऐ चांस विकल्प फ़ाउंडेशन वाराणसी ने 1 जुलाई 2018 से आज तक शहर में करीब 12 के आसपास रक्त दान शिविर लगाये हैं। इस कैंप में 300 यूनिट से ऊपर रक्त कोष में जमा कराया जा चुका है।

3000 हजार मरीजों के कराया रक्त दान..

साथ ही पिछले 6 सालों में वाराणसी सहित पूरे देश में लगभग 3000 हजार से अधिक मरीजों को रक्त मुहैया कराया गया है। इस मुहिम में प्रदीप इसरानी, दीपक अस्थाना, सी के गंगूली, विवेक अग्रवाल, राहुल सिंह, शिवम गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग लगे हुए हैं। साथ ही पिछले 6 सालों में वाराणसी सहित पूरे देश में लगभग 3000 हजार से अधिक मरीजों को रक्त मुहैया कराया गया है।

No comments:

Post a Comment