6/01/2019

माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी का हत्यारा कुख्यात अपराधी सुनील राठी के अपहरण की साजिश की खबर से मची खलबली




सरफ़राज़ अहमद


वाराणसी/लखनऊ: पूर्वांचल के माफिया मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या के मामले में आरोपित सुनील राठी के अपहरण की सूचना की खलबली मच गई। दिल्ली के तिहाड़ जेल में कुख्यात राठी को अपने परिवार के लोगों से मिलने के लिए कोर्ट से सात घंटे की पैरोल मिली है। सुनील राठी को सुबह 10 बजे दिल्ली पुलिस तिहाड़ जेल से सुरक्षा में लेकर उसके घर टिकरी जा रही थी। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर मवीकला टोल बूथ से राठी की गाड़ी के पीछे पांच गाड़ी लग गई थी। इस मामले में संदेह होने पर एसपी ने चेकिंग के आदेश दिए। एएसपी रणविजय सिंह ने टयोढ़ी के पास गाडिय़ों को रोककर चैकिंग शुरू कर दी। वही इस दौरान वहां सुनील राठी के अपहरण की साजिश का शोर मच गया। पुलिस ने पांचों गाडिय़ों को कब्जे में ले 20 लोगों को पकड़ा और पुलिस लाइन लेकर आ गये। पूछताछ में पकड़े गए लोग राठी के मिलने वाले निकले। सीओ बडौत रामानंद कुशवाह का कहना है सुनील राठी के अपहरण की कोई साजिश नहीं थी। अनहोनी की आशंका से चेकिंग कर 20 लोगों को पकड़ा है जो अब सुनील राठी के तिहाड़ जेल में दाखिल होने के बाद ही छोड़े जाएंगे। सुनील राठी आज दिल्ली पुलिस एवं यूपी पुलिस के सुरक्षा घेरे में अपने घर टीकरी पहुंचा। उसके घर पहुंचते ही उससे मिलने वालों का तांता लग गया। बागपत जेल में बाहुबली मुन्ना बजरंगी की हत्या से सुर्खियों में आये सुनील राठी को अपने घर परिजनों से मिलने के लिए सात घंटा का पैरोल मिला है।

No comments:

Post a Comment