3/13/2020

जौनपुर आ रहे है योगी आदित्यनाथ


जौनपुर से रबिन्द्र दुबे के साथ कैमरा मैन अनिल अग्रहरि

 सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जौनपुर आने की सूचना मिल  रही है । मुख्यमंत्री के अचानक दौरे पर आने  से प्रशासनिक महकमे में हड़कम्प मच गया है । डीएम का आदेश: उप जिलाधिकारी शाहगंज तत्काल पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के हेलीपैड पर पहुंचे  मुख्यमंत्री  12:30 बजे आएगे वहां पर शांति व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें ।
 उप जिलाधिकारी सदर तत्काल करंजकला ब्लॉक पहुंचे वहां पर उपस्थित रहकर के सारी व्यवस्थाएं देखें
 दैवीय आपदा के तीनों मृतक के वारिसों को लेकर के उन तहसीलों के तहसीलदार करंजाकला ब्लाक पर हर हाल में 11:30 बजे तक पहुंच जाए।उनकी राहत के चेक अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तैयार करा ले  मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से उनके चेकों का वितरण होगा
पूर्वांचल यूनिवर्सिटी से लेकर करंजकला ब्लॉक तक रूट व्यवस्था के लिए उप जिलाधिकारी मछली शहर तत्काल पहुंचे।

No comments:

Post a Comment