जौनपुर से रबिन्द्र दुबे के साथ कैमरा मैन अनिल अग्रहरि की रिपोर्ट
जलालपुर जौनपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर थानागद्दी मार्ग पर सब्जी मंडी के पास मंगलवार के दिन अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी । बताते हैं कि महेन्द्र मौर्य उम्र 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय काशीनाथ मौर्य निवासी बरबसपुर बाकराबाद सहारा बीमा का पैसा वसूल कर लौट रहे थे कि अपनी साइकिल बगल दुकान पर खड़ी करके रोड़ पार कर रहे थे तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बाइक की चपेट में आ गये और गम्भीर रूप से घायल हो गये । स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना थाने पर दिया तथा गम्भीर रूप से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी ले गए जहां पर डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गम्भीरावस्था को देखते हुए रेफर कर दिया। परिजन बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले जा रहे थे कि रास्ते मे उनकी मौत हो गयी । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज कर जाच पड़ताल मे जुट गयी है। वहीं बाइक सवार का कुछ पता नहीं चल सका । मौत की खबर सुनते ही परिजनो मे कोहराम मच गया तथा गांव में शोक की लहर फैल गयी।
No comments:
Post a Comment