12/06/2020

मेरा देश मेरा दायित्व टीम (अब !ट्रस्ट) गत 9 वर्षों से



वृद्धजनों की सेवा तथा पालीथीन मुक्त समाज के लिये समर्पित है। 
बीते 300दिनों से हम प्रतिदिन लोगों के बीच रेप मुक्त समाज निर्माण के लिए जागरूकता अभियान चला रहें हैं।इस बात पर जोर रहता है की सड़क पर जब किसी बेटी से गलत होता है तो हमारा क्या कर्त्वय है। 
बलात्कारी की दया याचिका समाप्त कराना हमारा मूल मक़सद है।  इसी कड़ी मे आज समाजसेवी सत्येंद्र शर्मा जी के नेतृत्व मे टीम के सभी साथियों के दोपहर 12 बजे भारत माता मंदिर से चंद्रशेखर आजाद पार्क लहुराबीर तक पदयात्रा करते हुये लोगो को रेप मुक्त समाज निर्माण के लिए एक होने तथा सजग होने के लिए जागरूक किया ।आम जनमानस के कानों तक यह बात पद यात्रा के माध्यम से पहुंचाया गया की देश मे कही भी बहन बेटियों के साथ अन्याय होते देखे तो चुप न रहें। पुलिस तथा प्रशासन को सूचित करते हुये सक्रिय हो जायें। हमारा मानना है की "मोमबत्ती नही मशाल जलाना होगा, अंधेरा घना है मिलकर मिटाना होगा। 
आज प्रदेश व देश की सरकार के साथ साथ कुछ नैतिक जिम्मेदारी आम जनता की है। 
बलात्कारी के लिए दया याचिका समाप्त करने की मांग भी सरकार से की गयी। 
इस पद यात्रा मे मेरा देश मेरा दायित्व ट्रस्ट के मुख्य सदस्य सजल भट्टाचार्य, प्रियंका शर्मा,निजामुद्दीन,नीलम राय, समसुद्दीन,अमित जी,संपूरणानंद जी, नवीन जायसवाल, शशि शंकर, उपेंद्र आदि उपस्थित रहे। 
सादर प्रणाम व आभार
सत्येंद्र उर्मिला शर्मा 
अध्यक्ष 
मेरा देश मेरा दायित्व ट्रस्ट।

1 comment: