12/06/2020

ऑब्जर्वर अजय कुमार सिंह (आईएएस) को श्रद्धांजलि सभा में अधिकारियों ने दी पुष्पांजलि


वाराणसी



अधिकारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए बाबा विश्वनाथ से की प्रार्थना

*नवनिर्वाचित एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने भी दी पुष्पांजलि*

              वाराणसी। दिवंगत अजय कुमार सिंह (आईएएस) को रविवार को कमिश्नरी सभागार में आयोजित शोक सभा में अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण राहुल पांडेय, नगर आयुक्त गौरांग राठी, मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दिवंगत अजय कुमार सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पूर्व अधिकारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
            अजय कुमार सिंह (आईएएस) को वाराणसी खंड स्नातक निर्वाचन के लिए चुनाव आयोग से ऑब्जर्वर बनाकर वाराणसी भेजा गया था। स्वर्गीय सिंह शुक्रवार को सर्किट हाउस में अचानक गिरकर बेहोश हो गए थे। जहां से अधिकारियों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया और उनकी स्थिति अत्यंत खराब रही इलाज के दौरान ही शनिवार को प्रातः 9:30 बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। स्वर्गीय अजय कुमार सिंह की पत्नी नीना शर्मा (आईएएस) सूचना मिलते ही शुक्रवार को सरकारी हेलीकॉप्टर से पहुंच गई थी। शनिवार को स्व0 सिंह को दिवंगत होने पर लखनऊ से उनका पुत्र हर्षवर्धन भी वाराणसी पहुंचा। अजय कुमार सिंह का मणिकर्णिका घाट पर ही अंतिम किया गया था।

No comments:

Post a Comment