नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान
वाराणसी। नागरिक सुरक्षा का 58 वें स्थापना दिवस पर सप्ताह व्यापी कार्यक्रम के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट प्रखंड की ओर से चौकाघाट स्थित प्रखंड कार्यालय में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। डिप्टी डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय के नेतृत्व में वार्डेन और स्वयं सेवकों ने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई की। आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। आठ दिसंबर को प्रमुख चौराहों पर मास्क का वितरण होगा। स्वच्छता अभियान में सहायक उप नियंत्रक योगेश श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव,पोस्ट वार्डेन अरविन्द विश्वकर्मा, राधेश्याम गुप्ता,अजय यादव,गोपी कुमार,राजेश श्रीवास्तव,स्वतंत्र राज, हरिमोहन गुप्ता,विक्रम सिंह, ओमप्रकाश पटेल, राजेश सिंह,महेन्द्र पाठक, सुरेन्द्र प्रताप,रामजी सिंह यादव,बिक्रम प्रताप आदि थे
No comments:
Post a Comment