5/19/2021
वाराणसी चौबेपुर लाखो रूपये की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार (ब्यूरो चीफ क्राइम रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सिंह)वाराणसी चौबेपुर32 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तारदिनांक 18.05.2021 को पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण महोदय द्वारा दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में वक्षेत्राधिकारी पिण्डरा महोदय के कुशल मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष चौबेपुर के नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारामुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 303/2020 धारा- 419/420/406 भा0द0वि0 का 32 लाख रूपये कीधोखाधड़ी करने वाला वांछित अभियुक्त विरेन्द्र कुमार यादव पुत्र जमुना प्रसाद यादव निवासी ग्राम रुस्तमपुर थानाचौबेपुर वाराणसी को समय करीब 18.50 बजे कारण गिरफ्तारी बताकर संदहा चौराहे से चिरईगांव ब्लाक की तरफजाने वाली सड़क थाना चौबेपुर वाराणसी से हिरासत पुलिस लिया गया। विवरण इस प्रकार है कि अभियुक्त वीरेन्द्रएवं उसके साथियों द्वारा फर्जी कम्पनी ओवेशन मल्टी जोन प्रा0 लिमिटेड के माध्यम से नेटवर्किंग के द्वारा अपने एवंअपने साथियों के माध्यम से जनता के लोगों को लालच देकर धन निवेश कराते हुए 32 लाख रूपये का गबन वधोखाधड़ी की गयी। पंजीकृत अभियोग के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरांत गिरफ्तार कर मा0न्यायालय भेजा जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता -1. विरेन्द्र कुमार यादव पुत्र जमुना प्रसाद यादव उम्र करीब 24 वर्ष निवासीगण निवासी ग्राम रुस्तमपुर थाना चौबेपुरवाराणसीपंजीकृत अभियोग अभियुक्त -मु0अ0सं0 303/2020 धारा-419/420/406 भा0द0वि0 थाना चौबेपुर बाराणसीमु0अ0सं0 388/2019 धारा-419/420 भा0द0वि0 थाना मंडुवाडीह वाराणसीमु0अ0सं0 499/2019 धारा-419/420 भा0द0वि0 थाना शिवपुर वाराणसीमु0अ0सं0 511/2019 धारा 406/419/420 भा0द0वि0 थाना कोतवाली फतेहपुरमु0अ0सं0 413/2020 धारा 174A भा0द0वि0 थाना कोतवाली फतेहपुरगिरफ्तारी का दिनांक व समय-दिनांक 18.05.2021 समय 18.50 बजेगिरफ्तारी का स्थान- संदहा चौराहे से चिरईगांव ब्लाक की तरफ जाने वाली सड़क थाना चौबेपुर बाराणसीगिरफ्तारी टीम राजेश त्रिपाठी थानाध्यक्ष थाना चौबेपुर, वाराणसीउ0नि0 रविकान्त चौहान थाना चौबेपुर वाराणसीउ0नि0 अरूण कुमार सिंह थाना चौबेपुर वाराणसीउ0नि0 ब्रह्मदत्त मिश्रा थाना चौबेपुर वाराणसीहे0का0 सालिक सिंह यादव थाना चौबेपुर वाराणसीका) उपेन्द्र यादव थाना चौबेपुर, वाराणसी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment