वाराणसीः चौबेपुर ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, चालक फरार
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुनारी गांव के पास रविवार सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद डाला। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। हादसा मुनारी गांव के पास हुआ। मृतक की पहचान चोलापुर के गोसाईपुर मोहांव निवासी मदन लाल विश्वकर्मा (40) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मदन लाल रविवार सुबह बाइक से जयरामपुर गांव से आ रहा था।
रास्ते में मुनारी से सारनाथ की ओर जा रहे ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गया। मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर चौबेपुर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भिजवाया। मृतक की चोलापुर बाजार में बेल्डिंग करने का काम करता था। उसके दो पुत्र और एक पुत्री है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
No comments:
Post a Comment