वाराणसी।
वाराणसी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी (सदर) नंदकिशोर कलाल ने बताया कि 61/128 वेसूजी मन्दिर, मैदागिन निवासिनी बाकीदार राजीव माहेश्वरी पुत्र स्व0 रामचन्दर के विरूद्ध बैंक देय का मु0
12,90,734-00 रू0 का वसूली प्रमाण-पत्र निर्गत है, जिसका भुगतान करने में बाकीदार असफल रहा, जिसके कारण बाकीदार की चल सम्पत्ति वाहन संख्या TATA ZEST XMX QJET 75P, UP65-GT 1841 को कुर्क कर लिया गया है। इसके पश्चात भी बाकीदारो द्वारा बकाया धनराशि जमा न किये जाने के फलस्वरूप बकाया धनराशि की पूर्ति के उद्देश्य से
उक्त कुर्कशुदा वाहन (चल सम्पत्ति) को नीलामी पर चढाया जाता है, जिसकी नीलामी 30.12.2021 को तहसील सदर परिसर में अपरान्ह 12:00 बजे से प्रारम्भ की जाएगी।
No comments:
Post a Comment